ऋषिकेश- उत्तराखंड में आज कोरोना के 2 नये मरीज मिले, 9 मरीज स्वस्थ हुए
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ उत्तराखंड में नए संक्रमितों में बड़ी राहत दर्ज की गई है। 13 जिलों में से मात्र एक जिले देहरादून में कोरोना के दो संक्रमित मिले। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो नए संक्रमित मिले।
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 104410 हो गई है। इनमें से 100232 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 9 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 50 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7751 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 333 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.32 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 96.00 फीसद है।
