ऋषिकेश- पटाखों की दुकान लगाने को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच विवाद

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बाजार में फुटकर पटाखे की दुकानें लगाने को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है। प्रशासन जहां सुरक्षा का हवाला देकर पटाखे की दुकानें खुले मैदान में लगाने की इजाजत दे रहा हैै। वहीं व्यापारी प्रशासन के इस निर्णय को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। व्यापारियों का तर्क है कि ऐसा होने से फुटकर पटाखों का रोजगार प्रभावित होगा। व्यापारियों ने बाजार में पटाखे की दुकानें लगाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में जमकर विरोध किया। शहर के तमाम व्यापारी एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। व्यापारियों ने फुटकर पटाखों की दुकानें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बीच बाजार में लगाने की गुजारिश एसडीएम से की। मगर एसडीएम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए बीच बाजार में पटाखों की दुकानें लगाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। जिससे व्यापारी भड़क गए और व्यापारियों ने प्रशासन के इस निर्णय का विरोध किया। करीब डेढ़ घंटे तक एसडीएम और व्यापारियों के बीच इस संबंध में वार्ता हुई जो किसी निर्णय पर नहीं पहुंची। व्यापारियों ने बाजार में दुकानें नहीं लगने पर पटाखों का बहिष्कार करने और पटाखों की खेप एसडीएम कार्यालय के सामने लाकर रखने की चेतावनी दी। व्यापारी नेता पंकज गुप्ता और ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात नहीं होने दिया जाएगा। पटाखों की दुकानें बाजार में लगाने की ही अनुमति ली जाएगी। एसडीएम नंदन कुमार ने बताया प्रशासन भी नहीं चाहता कि व्यापारियों का रोजगार प्रभावित हो मगर सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन का निर्णय बेहद अहम है। व्यापारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। इसलिए बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

%d bloggers like this:
Breaking News