ऋषिकेश- श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण के साथ हुआ नगर क्षेत्रीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज मे दो दिवसीय नगर क्षेत्रीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं खेल ध्वजारोहण के साथ किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है यह तभी संभव हो सकता है जब हम रोज खेलों की भावना के साथ खेल खेलते हैं। भरत मंदिर इंटर कॉलेज का मैदान इस बात का गवाह है कि यहां पर अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन भविष्य का निर्माण किया है।विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि खेल बेहतरीन भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। जहां एक अच्छा खिलाड़ी अपने स्वस्थ शरीर के लिए जाना जाता है वही देश विदेश में अनेक सेवाओं में अपना बेहतरीन भविष्य का निर्माण करता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं सलामी ली गई।
मार्च पास्ट में विद्यालय के एनसीसी एनएसएस स्काउट गाइड और रेडक्रॉस के प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों के एथलीट शामिल थे। खेलों में दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, लम्बी कूद हुए। इस अवसर पर सीनियर बालक दौड़ में 100 मीटर में अंशु ठाकुर प्रथम, 400 मीटर में आशीष प्रथम, 800 मीटर में केशव पुंडीर प्रथम, सीनियर गर्ल्स 800 मीटर में मंजू प्रथम, गोला फेंक में सीनियर गर्ल्स में कुमारी मेघा प्रथम, सब जूनियर 100 मीटर दौड़ में पवन यादव प्रथम, 400 मीटर में अर्जुन त्यागी, 600 मीटर में चिराग गुप्ता प्रथम, बालिका वर्ग में अंडर 14 वर्ष में 100 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर में स्नेहा साहनी प्रथम रही स्नेहा साहनी के द्वारा यह तीनों दौड़ की जीत आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, अध्यक्ष अभिभावक संघ रामकृपाल गौतम, शिवकुमार गौतम, राधा रमोला, बृजपाल राणा, सुमित पवार, कविता शाह ,भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उषा जोशी, गणेश रावत, पूर्व वायु सेना अधिकारी डीपी रतूड़ी, उपप्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर, खेल प्रशिक्षक नागेश राजपूत, क्रीडा शिक्षक विकास नेगी, खेल कोच प्रवीण रावत, प्रधानाचार्य पंजाब सिंध क्षेत्र ललित शर्मा, मोनिका रावत, इन्दू काला, नीलम जोशी, रेडक्रॉस अधिकारी रंजन अंथवाल, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल, संजीव कुमार, भगवती जोशी, नवीन मेंदोला सुखदेव कंडवाल, धनंजय रांगड़, नितिन जोशी, अजय कुमार, हरिसिंह, सुनीता,रीता, राजीव शर्मा, विवेक शर्मा,जगदम्बा थपलियाल आदि उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News