ऋषिकेश- विश्व जनसंख्या दिवस पर बोले स्वास्थ मंत्री नसबंदी करने वाले लाभार्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून- विश्व जनसंख्या दिवस पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं के समाधान को लेकर पूरे राज्य में 24 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा चलाने की घोषणा की है। इसमें परिवार नियोजन की सुविधा के साथ ही जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये सभी चिकित्सा उपायों एवं संसाधनों के प्रचार-प्रसार के साथ लोगों को जागरूक किया जायेगा। डॉ. रावत ने जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जताते कहा कि यह पखवाड़ा राज्य के सभी जनपदों में आयोजित होगा। स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस पखवाड़े में जनसंख्या नियंत्रण के सभी चिकित्सा उपायों एवं संसाधनों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ ही लैप्रो, नो-स्केलपेल वेसेक्टॉमी एवं प्रसवोत्तर अंतर्गर्भाशयी गर्भनिरोधक उपकरण सहित अंतरा के माध्यम से परिवार नियोजन की सेवाएं इस पखवाड़े में उपलब्ध की जायेंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पखवाड़े में प्रदेश भर में 215 कैंप लगाये जायेंगे, जिनमें 18 सर्जनों के माध्यम से लैप्रोस्कोपिक महिला नसबंदी सेवाएं दी जायेगी जबकि 20 सर्जनों के माध्यम से मिनी लैप महिला नसबंदी कराई जायेगी। 18 सर्जन पुरूष नसबंदी की सेवाएं देंगे। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा जिसके अंतर्गत महिला नसबंदी कराने वाले लाभार्थी को 1400 रुपये प्रोत्साहन राशि तथा पुरूष नसबंदी कराने वाले को दो हजार रुपये दिये जायेंगे। इन लाभार्थियों को प्रोत्साहित करने वाली आशा वर्कर को दो सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। विभागीय मंत्री ने बताया कि एनएचएम के अंतर्गत संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम में राज्य ने सकल प्रजनन दर वांछित लक्ष्य 2.1 पहले ही प्राप्त कर लिया है। वर्तमान में राज्य में सकल प्रजनन दर की स्थिति 1.9 है।

%d bloggers like this:
Breaking News