ऋषिकेश- ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र मे 2 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आगामी 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए पहले दिन अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी के दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे ।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जहां निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इसी दौरान आज से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अकाली दल के जगजीत सिंह और उत्तराखंड जनता पार्टी के अनूप सिंह राणा ने तहसील परिसर में रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष मे स्वयं उपस्थित होकर नामांकन पत्रो की खरीदारी की। रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि दोनों लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी के प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News