ऋषिकेश- आप उत्तराखंड सह प्रभारी प्रवीण कुमार ने दिया कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- आप पार्टी के उत्तराखंड सह प्रभारी प्रवीन कुमार देशमुख ने ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी एवं संगठन कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की।
शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी प्रवीण कुमार देशमुख ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों में जुटने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि अब पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। लिहाजा चुनावों के लिए एकजुट होकर पार्टी के पक्ष में काम होना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में सफलता के टिप्स दिए। प्रदेश सह प्रभारी देशमुख ने कहा कि उत्तराखंड को 21 साल से बेहाल बनाने के लिए भाजपा-कांग्रेस बराबर जिम्मेदार हैं। राज्य में रोजगार के साधन सीमित हैं। रोजगार की तलाश में लोगों ने पलायन किया है स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाल हैं। इस दौरान पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने उत्तराखंड के सह प्रभारी का अभिनंदन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर पार्टी की नीतियां जनता तक पहुंचाने की अपील की। बैठक में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, चंद्रमोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, मनमोहन नेगी, अजय रावत, अभिषेक थापा, संदीप शर्मा, प्रभात झा आदि मोजूद थे।