ऋषिकेश-11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली के पर्यवेक्षण में एसओजी और थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अमित गोस्वामी पुत्र केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी अदिति विहार श्यामपुर ऋषिकेश को सेंट्रो कार में 11 पेटी परिवहन करते कोतवाली मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत सुमन पार्क के पास ढालवाला से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, उ.नि. एलएस बुटोला प्रभारी, एसओजी,उ. नि. पिंकी प्रभारी, चौकी ढालवाला, कां. रामपाल, 05:-हे0कां0(प्रो0) योगेंद्र सिंह
कां.हिमांशु, कां. विकास शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News