ऋषिकेश- 8.25 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।गठित टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान गुलाटी प्लॉट गंगानगर के पास एक अभियुक्त को रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से 8.25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पोस्ता से अभियुक्त का नाम पता बृजभूषण सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय विक्रम सिंह रावत निवासी F1 विस्थापित कॉलोनी इंदिरा नगर ऋषिकेश के रूप में हुआ है।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, उप निरीक्षक अरुण त्यागी प्रभारी एडीटीएफ टीम कोतवाली ऋषिकेश, कांस्टेबल तेज सिंह,
कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र नेगी सामिल थे।