ऋषिकेश- जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति ने निकाली जन अधिकार रैली

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से कृष्णा नगर कॉलोनी, खांड गांव आईडीपीएल को नगर निगम में
शामिल करने की मांग को लेकर नगर में विशाल जन अधिकार रैली निकाली गई।
रविवार को समिति के संयोजक बीएन तिवारी, कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, त्रिलोकी नाथ तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम परिषद से जन आक्रोश रैली का शुभारंभ किया गया। विशाल रैली नगर निगम परिसर से प्रारंभ होकर तिलक रोड, हीरालाल मार्ग, रेलवे रोड, हरिद्वार रोड, क्षेत्र बाजार, मुखर्जी मार्ग से होकर त्रिवेणी घाट पर जनसभा में परिवर्तित हो गई। कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कृष्णा नगर कॉलोनी खांड गांव आईडीपीएल को नगर निगम में शामिल ना कर वहां रहने वाले हजारों लोगों के हक हकूको से वंचित किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन लोगों को उनके हकों से वंचित किए जाने के लिए क्षेत्रीय विधायक पूरी तरह से जिम्मेदार है। जोकि अपनी राजनीति के चलते इन लोगों को नगर निगम में शामिल नहीं होने दे रहे हैं। जिसके कारण इन लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पेंशन आदि से वंचित होना पड़ रहा है। यह लोग अपनी मांगों को लेकर पिछले 66 दिनों से त्रिवेणी घाट पर कड़ाके की ठंड के बावजूद धरना दे रहे हैं। लेकिन क्षेत्रीय विधायक ने इनकी मांग को पूरा करना तो दूर सुनने का भी प्रयास नहीं किया है जो की पूरी तरह तानाशाही बना हुआ है। जिसका जवाब अब होने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता देगी। समिति के संयोजक डॉ. बीएन तिवारी ने बताया कि उनकी मांगों को उचित बताते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरा किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन ना जाने किन कारणों के चलते उनकी मांग पूरी नहीं हो पा रही है। जिसे लेकर क्षेत्र की जनता द्वारा विगत 15 अक्टूबर से आंदोलन चलाया जा रहा है।और यह आंदोलन जब तक जारी रहेगा तब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती। रैली में ललित मोहन मिश्रा, संजय भारद्वाज, राघव भटनागर, मदन शर्मा,रीना देवी ,सुभाष प्रसाद , शकुंतला देवी , सुरेंद्र सिंह, मरसिया देवी , रंगीलाल ,चंद्रशेखर गुप्ता बड़े लाल गुप्ता ,, सुरेंद्र सिंह राणा , महावीर सिंह , जीत बहादुर, गुलाब वर्मा, आयुष, कल्पना मौर्य, आदि शामिल थे।