ऋषिकेश- उत्तराखंड के वीर शहीदो को श्रद्धांजलि देने रेड राइडर्स साइकिल क्लब ऋषिकेश से पहुँचा रामपुर तिराहा मुज़फ्फरनगर

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – रेड राइडर्स साइकिल क्लब के द्वारा ऋषिकेश त्रिवेणी घाट गांधी स्तम्भ से रामपुर तिराहा तक साइकिल यात्रा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। क्लब ने सुबह 4:30 बजे गांधी स्तम्भ पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री को नमन् कर अपनी यात्रा प्रारम्भ की है।

साइकिल यात्रा हरिद्वार, रुड़की, नारसन होते हुऐ सुबह 9:55 पर रामपुर तिराहे पर पहुँचें और वहाँ पर सर्वप्रथम शहीदों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद क्लब के सदस्यों ने पंडित महावीर प्रसाद शर्मा को शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
रेड राइडर्स साइकिल क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला व क्लब के प्रथम अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि हमने साइकिल यात्रा के माध्यम से उत्तराखण्ड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उत्तराखण्ड के निर्माण की नींव रखने वाले हमारे शहीदों को नमन् किया। शहीदों का क़र्ज़ हम कभी भी नहीं चुका सकते, हम सभी को उनको याद करते हुऐ उनके परिवारों को भी प्रणाम करते हैं। समय समय पर हमें ऐसे आयोजनों के माध्यम से शहीदों को याद करते रहना चाहिये जिनके बलिदान से उत्तराखण्ड राज्य की नींव रखी गई। आने वाले समय में रेड राइडर्स क्लब अन्य आयोजनों के माध्यम से शहीदों श्रद्धांजलि देने का काम करेगा। रेड राइडर्स साइकिल क्लब के अध्यक्ष दीपक नेगी व साइकिल यात्रा समिति के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि हम सुबह ऋषिकेश गांधी स्तम्भ से गुरुकुल कांगड़ी चौक, आईआईटी रुड़की कॉलेज गेट, गुरुकुल नारसन व बरला टोल प्लाजा होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंचे जो कि लगभग 105 किलोमीटर की यात्रा थी, वहाँ पर हमारी साइकिल यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिये जीएम राजीव अरोड़ा के द्वारा अपनी टीम के साथ शहीद स्मारक के बाहर रेड राइडर्स टीम का स्वागत किया। क्लब के कोषाध्यक्ष विपिन शर्मा ने बताया कि हमारी यात्रा में 28 साइकिल राइडर्स में क्लब के 19 सदस्यों के साथ अन्य 9 राइडर्स में 12 साल की मणीनिधी जाटव, 14 साल के जयवर्धन ने भी बीच बीच में साइकिल यात्रा कर सहयोग दिया। साइकिल यात्रा में क्लब के संरक्षक जितेन्द्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष विपिन शर्मा, सरदार बूटा सिंह, कुलदीप असवाल, डा० नीति, शैलेश भण्डारी, राजेश सूद, देवेन्द्र राजपूत, नरेन्द्र कुकरेजा, विक्रम शेडगे, विक्की प्रजापति, सरदार जगमीत सिंह, अपूर्व त्रिवेदी, जयवर्धन रमोला, मणीनिधी जाटव, इंसान गांगुली, अंकित नेगी, मनीष रावत, अभिषेक क्षेत्री, कुलदीप रावत, जन्मजेय तोमर, विनायक सूद आदि शामिल थे ।


साइकिल यात्रा में मेडिकल व अन्य सहयोग के लिये दीपक जाटव, हिमांशु जाटव, सौरभ कुलियाल, दिलप्रीत सिंह, दिव्यांश, सिद्धार्थ वालिया, आदित्य झा शामिल रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News