ऋषिकेश- ई-स्टांपिंग नई नीति के तहत 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का स्टांप अब आप खुद डाउनलोड कर प्रिंट सकेंगे

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आप स्वयं 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का स्टांप डाउनलोड कर प्रिंट सकेंगे इसके लिए स्टांप एवं निबंधन विभाग ने सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। अक्टूबर से यह नई व्यवस्था लागू हो सकती है।
इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति शपथपत्र, एग्रीमेंट, विवाह पंजीकरण व अन्य कार्यों के लिए 10, 20, 50, 100 और 500 रुपये राशि का स्टांप स्वयं छाप कर प्रिंटर से निकाल सकेगा।
जनवरी 2021 से ई-स्टांपिंग व्यवस्था लागू होने के बाद भौतिक स्टांप की छपाई बंद हो गई है। ऐसे में दस, बीस, पचास और 100 रुपये के स्टांप पर कालाबाजारी हो रही है। स्टांप पांच गुना तक अधिक कीमत पर बिक रहे हैं। बैंक में स्टांप राशि का चालान जमा करने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। फिर कोषागार के चक्कर काटने पड़ते हैं। जिसके बाद उन्हें दूसरे या तीसरे दिन स्टांप मिलता है।
इस झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए सेल्फ ई-स्टांप सेवा शुरू होने जा रही है। जनसुविधा केंद्र या इंटरनेट केंद्र पर बैठकर कोई भी इच्छित राशि का स्टांप तत्काल डाउनलोड कर प्रिंट कर सकेगा। स्टांप निकालने से पहले खरीदार को स्टांप खरीद की वजह भी बतानी पड़ेगी। इसके साथ ही आधार कार्ड, नाम-पता और मोबाइल नंबर सॉफ्टवेयर में दर्ज करना होगा।
ऑनलाइन होगा भुगतान –
खुद स्टांप प्रिंट करने के लिए खरीददार को ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा। डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और डिजिटल भुगतान ही मान्य होगा। खरीददार को बैंक या कोषागार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह
सुविधाएं भी ऑनलाइन –
– लेखपत्रों का पंजीकरण
– संपत्ति का मूल्यांकन
– हिंदू विवाह पंजीकरण
– बारह साला विवरण
– भार मुक्त प्रमाणपत्र
– वसीयतनामा जमा
– सत्यापित प्रति आवेदन
सॉफ्टवेयर की हो रही टेस्टिंग ….
सॉफ्टवेयर तैयार हो गया है उसकी टेस्टिंग चल रही है।

%d bloggers like this:
Breaking News