ऋषिकेश-एसएसपी देहरादून जन्मयेजय खंडूरी ने कहा आपके आस-पास चल रहा नशे का अवैध कारोबार तो कीजिये इस नम्बर पर कॉल

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून- एसएसपी जन्मयेजय खंडूरी ने नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए एक और कदम उठाया है। पुलिस की कोशिश है कि नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सके और युवाओं को नशे के दलदल में फंसने बचाया जा सके। एसएसपी ने नशे के नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर 9410522545 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी ऐसे व्यक्ति की जानकारी दे सकता जो उनके इलाके में युवाओं को नशा उपलब्ध कराता हो।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जायेगा। यदि किसी थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार में किसी थाना प्रभारी या फिर चौकी प्रभारी की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आम जनता से अनुरोध है कि जनपद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करें।

%d bloggers like this:
Breaking News