ऋषिकेश- बहुजन समाज पार्टी ऋषिकेश ने रेलवे से लंबी दूरी की गाड़ियां चलाने की मांग

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बहुजन समाज पार्टी ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रेल विभाग से लंबी दूरी सहित पैसेंजर ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से किए जाने की मांग को लेकर मुरादाबाद मंडल के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष पंकज जाटव के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने उत्तर रेलवे के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि ऋषिकेश से दिल्ली एवं बांदीकुई पैसेंजर जो कि कोरोना महामारी के कारण बंद कर दी गई थी। उन्हें फिर से जनमानस की समस्याओं को देखते हुए दोबारा चलाया जाए। इसके साथ ही तीर्थ नगरी में टिकट काउंटर भी शहर के अंदर खोले जाने की आवश्यकता स्थानीय जनता महसूस कर रही है। जिससे तीर्थ नगरी घूमने आने वाले तीर्थ यात्रियों व आम स्थानीय जनता को अन्य शहरों की अपेक्षा सुविधाएं मिल सके। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन व जलपान स्टाल खोले जाने की मांग भी की ।
ज्ञापन में यात्रियों को स्टेशन पर लाने व ले जाने के लिए ऑटो की सुविधा और उन्हें खडा करने के लिए स्टैंड उपलब्ध करवाए जाने की मांग भी की गई है। ज्ञापन देने वालों में अर्जुन जाटव, वीर सिंह भारती, बृजमोहन राजभर, शुभम जाटव, अशोक जाटव, प्रदीप कुमार, जसकरण यादव, अभिषेक आदि शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News