ऋषिकेश-उत्तराखंड मे आज कोरोना के 65 नये मरीज मिले,184 मरीज स्वस्थ हुए,आज किसी की मौत नही हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए। 184 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। लगातार तीसरे दिन कोरोना से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।
शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 65नए मामले सामने आए। 184 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1319 रह गई है। रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 07, बागेश्वर में 02, चमोली में 03, चंपावत में 00, देहरादून में 13 ,हरिद्वार में 11 , नैनीताल में 10, पौड़ी में 00, पिथौरागढ़ में 06, रूद्रप्रयाग 04, टिहरी में 01, यूएसनगर में 07 उत्तरकाशी जिले में 01 नए मामले सामने आए।