ऋषिकेश- व्यापारी हित में सरकार निर्णय नहीं लेगी तो व्यापारी खुद खोलेंगे बाजार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – प्रदेश सरकार ने जल्द दुकानों को खोले जाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया तो नगर के व्यापारी सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक दुकाने खोलेंगे।
मंगलवार को नगर उद्योग व्यापार महासंघ ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेश भट्ट एवं महामंत्री अखिलेश मित्तल की पहल पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों ने बंद से पैदा हुए विपरीत हालातों पर चर्चा की। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी पीड़ा खुलकर व्यक्त करते हुए सरकार से जल्द दुकानों को खोलने का निर्णय लेने की मांग की। बैठक में सर्व सम्मति से नगर के सभी व्यापारियों की पीड़ा को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने के आदेश नहीं दिए जाते तो व्यापारियों द्वारा स्वत ही सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक सम्पूर्ण रूप से बाजार खोला जाएगा। बैठक में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से महामंत्री प्रतीक कालिया, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति से अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री हर्षित गुप्ता, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News