ऋषिकेश- ढालवाला में आंगड़वाडी कार्यकर्ताओ द्वारा मनाया गया बालिका जन्मोत्सव।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आंगनबाड़ी ढलवाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बालिका जन्मोत्सव मनाया गया । इस मौके पर अक्टूबर माह में जन्मी बालिकाओं को वैष्णवी किट वितरित किया गया ।
शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र ढलवाला में आयोजित बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, वार्ड 8 के सभासद दिल्लू चौहान ने संयुक्त रूप से बालिकाओं की माताओं को वैश्णवी के टावर टावल वितरित किए । इस मौके पर बाल विकास की सुपरवाइजर शकुंतला बधानी व मंजू भट्ट ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र की ओर से बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर अक्टूबर माह में जन्मी बालिकाओं के धात्री माताओं को वैष्णवी किट प्रदान किए गए। इस दौरान उन्होंने माताओं को साफ-सफाई व कुपोषण से मुक्त रखने के भी उपाय बताएं । इस मौके पर कुपोषण मुक्त अभियान के तहत सही पोषण देश रोशन की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर रजनी सिदोला, वीरा रावत, लक्ष्मी भट्ट आदि मौजूद थे