उत्तराखंड- प्रदेश में सोमवार को करोना के 243 नये मरीज मिले,441 मरीज स्वस्थ हुए, 9 की मौत हुई।

देहरादून । नवम्बर के आधे माह में पड़े त्यौहारों में कोविड़ ने कुछ राहत दी है । दिवाली , गोवर्धन पूजा के बाद भैय्या दूज में भी कोविड़ के कम मरीज मिले हैं । वैसे पिछले 16 दिन में 5980 नए कोविड़ मरीज मिले हैं , जबकि 5632 स्वस्थ होकर घर गए । इस दौरान 94 कोविड़ मरीजों की मौत भी हो चुकी है । इनको मिलाकर प्रदेश में अब तक 68458 कोविड़ मरीज मिल चुके हैं , जिनमे से 62555 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं । अभी तक प्रदेश में 1116 कोविड़ मरीजों की मौत भी हो गयी है । फिलहाल राज्य के कोविड़ अस्पतालों में 4184 कोविड़ मरीज अपना इलाज करा रहे हैं ।
पिछले 24 घण्टे में राज्य के अंदर 243 नए कोविड़ मरीज मिले हैं , जबकि 441 मरीजों को स्वस्थ होने के कारण अस्पतालों से छुट्टी दी गयी । इस दौरान 7390 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 6475 नए सैम्पल जांच के लिए कोविड़ लैब्स में भेजे गए हैं । अभी भी 10066 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
पिछले 24 घण्टे में सबसे अधिक 107 कोविड़ मरीज राजधानी देहरादून जनपद से मिले हैं । इसी प्रकार नैनीताल से 24, पौड़ी गढ़वाल से 21, हरिद्वार से 18, अल्मोड़ा से 15, उधमसिंह नगर से 14, चमोली से 12, चंपावत से 9, बागेश्वर – टिहरी गढ़वाल से 7-7, रुद्रप्रयाग से 6, उत्तरकाशी से 2 और पिथौरागढ़ से 1 नया कोविड़ मरीज मिला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News