ऋषिकेश- केदारनाथ की जलप्रलय सिलक्यारा का साहस भी पढ़ेंगे स्कूलों में अब बच्चे

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ उत्तराखंड के स्कूलों में अब छात्र न केवल किताबी ज्ञान हासिल करेंगे, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और प्रबंधन भी सीखेंगे। शिक्षा विभाग ने पहली बार 9वीं और 10वीं क्लास के लिए आपदा प्रबंधन की बुक तैयार की है। यह किताब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लागू हो गई है। इस किताब के जरिये छात्रों को केदारनाथ और मालपा जैसी आपदाओं में बचने के उपाय बताए जाएंगे। साथ ही, सिलक्यारा सुरंग हादसे में रैट माइनर्स की जांबाजी से भी छात्र रूबरू होंगे। प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित उत्तराखंड में यह पहल नई पीढ़ी के लिए उनके जीवन में भी मददगार साबित होगी। किताब में भूकंप, बाढ़, भूस्खलन जैसी आपदाओं से बचाव के तरीके, आपातकालीन राहत कार्यों की जानकारी दी गई है। इसके अलावा यह किताब छात्रों में जागरूकता बढ़ाने और साहस का भाव पैदा करने का काम करेगी। आग की घटना में रोकथाम,रक्तस्राव, करंट लगना, कुत्ते के काटने से बचाव, सर्पदंश, लू लगने पर क्या करें, हड्डी टूटना या मोच आने में प्राथमिक उपचार कैसे करें, बेहोशी या मूर्छा में क्या करें, सेटेलाइट फोन, रेडियो, इंटरनेट, विद्यालयी आपदा प्रबंधन के बारे में भी बताया जाएगा।
छात्रों को उत्तराखंड में हुई प्रमुख प्राकृतिक आपदाओं की जानकारी दी जाएगी। इसमें 1991 के उत्तरकाशी भूकंप, 1998 में पिथौरागढ़ के मालपा में भूस्खलन (219 लोगों की मृत्यु हुई), 2013 की केदारनाथ त्रासदी (5,000 से अधिक लोगों की जान गई), 1999 के चमोली भूकंप (100 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई), बूढ़ाकेदार आपदा और रैंणी (चमोली) हिमस्खलन जैसी घटनाओं को भी शामिल किया गया है।
पुष्कर लाल टम्टा, प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल, ”पहली बार नौवीं और दसवीं क्लास में आपदा प्रबंधन की किताब लागू की गई है। सिलक्यारा, मालपा और केदारनाथ आपदा के बारे में भी छात्रों को बताया जाएगा।’

%d bloggers like this:
Breaking News