ऋषिकेश- राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में किया बस्ता रहित दिवस एक पाठशाला का आयोजन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में आज शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बस्ता रहित दिवस के एक पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्र छात्राओं को औपचारिक शिक्षा के इतर अनौपचारिक व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की गई। शिक्षा का मतलब केवल पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन करना ही नहीं अपितु अपने सर्वांगीण विकास के लिए व्यवसायिक शिक्षा का भी अध्ययन करना होता है। यह विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि हमें किताबें अध्ययन के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा की और भी ध्यान देना चाहिए जो हमारे व्यवहारिक जीवन में आवश्यक है। रोजगार परख शिक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए हैं जिसका अध्ययन आप सभी को कराया जाएगा । प्रधानाचार्य द्वारा क्रय की गई विभिन्न प्रजातियों के फूल पत्तों के अर्क निकाले की मशीन पर अर्क भी निकाला गया।
इस अवसर पर सभी विषय अध्यापकों ने अपने विषय से संबंधित व्यवसायिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अपने विषयों के महत्व को बताया । जिसमें दिवाकर नैथानी ,सीडी डंगवाल, ललित मोहन जोशी, सुशील सैनी, मोनिका रौतेला, माधुरी रावत, सुनीता पवार , ज्योति किरण लोहनी , इंदु नेगी, नीरजा कंडवाल , मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता , एसएस राणा, बीपी सती, शीला राणा , ऋषिराम उनियाल, अनामिका रावत, व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षक इंद्रेश रावत, हरीश रावत आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ललित मोहन जोशी तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने की।

%d bloggers like this:
Breaking News