ऋषिकेश- उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग बनी IPS, ऑल इंडिया में 178 वां रैंक की हासिल

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहु गर्ग ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता हासिल की है और वह भी पिता की राह पर चल रही हैं। बता दें कि उत्तराखण्ड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी आईपीएस बन गई है। उन्होंने इस परीक्षा में आल इंडिया में 178वां रैंक हासिल की है। एक और जहां पिता रिटायर हो गए हैं तो वहीं दूसरी और अब बेटी पिता की राह पर चलकर वर्दी पहनेगी।
बता दें कि कूहू गर्ग का चयन आईपीएस के लिए हुआ।आज संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज एक्जाम के अंतिम नतीजे घोषित हुए हैं जिसमें एक और चाहत की टिहरी गढ़वाल के तुषार डोभाल आईआरस आईआरएस बन गए हैं तो वहीं पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी आईपीएस बन गई है l कुहू गर्ग की प्रारंभिक पढ़ाई देहरादून स्थित सेंट जोजेफ़ से हुई l इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के एसआरसीसी कॉलेज से पूरी की l कुहू गर्ग बैडमिंटन की इंटरनेशनल खिलाड़ी भी है, जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओपन कैटेगरी के कई मेडल अपने नाम किए l उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन के साथ मिलकर ओपन कैटेगरी के कई कई मेडल अपने नाम किया l इंटरनेशनल खिलाड़ी कुहू गर्ग के कोच डॉ डीके सेन रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News