ऋषिकेश- बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक दारोगा और एक बदमाश घायल, दूसरा आरोपी हिरासत में

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ देहरादून पुलिस की बदमाशों के साथ एक बार फिर से मुठभेड़ हुई। बता दें कि बसंत विहार लूट की घटना के संदिग्धों की धरपकड़ के दौरान दून पुलिस ने सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ पुलिस के साथ संदिग्धों को आशरोड़ी के जंगलों में घेरा। बिहारीगढ़ पुलिस व दून पुलिस ने जंगलों में कांबिंग की। इस दौरान पुलिस पार्टी पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर ली। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक दारोगा और एक बदमाश घायल हो गया। जिनको तत्काल कोरोनेशन हॉस्पिटल में ले जाया गया। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश फरार हो गया था। जिसकी तलाश में संयुक्त अभियान चलाया गया और पुलिस कांबिंग में दूसरा बदमाश हिरासत में लिया गया। वहीं पुलिस टीम बदमाश को पूछताछ के लिए लेकर रवाना हुई। एसएसपी अजय सिंह घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। बदमाश से लगातार पूछताछ जारी है। मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उoप्रo। हिरासत में लिए गए बदमाश का नाम वसीम पुत्र इसराइल निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उप्र।
दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार एक पिस्टल कंट्री मेड व एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ। दोनों बदमाश बसंत विहार में कल हुई लूट की घटना के मुख्य अभियुक्त हैं।
मुठभेड़ में घायल बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी घायल उपनिरीक्षक सुनील नेगी के जांघ में बदमाशों द्वारा फायर की गोली लगी।

%d bloggers like this:
Breaking News