ऋषिकेश- एम्स में मातृत्व दिवस पर बच्चे के साथ ही मां को स्वस्थ रखने की दी जानकारी

त्रिवेणी न्यूज 24 इशिकेस _ यूथ 20 कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत सुरक्षित मातृत्व दिवस पर एम्स ऋषिकेश में प्रसूति एवं स्त्री रोग इकाई में संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.)मीनू सिंह के मार्गदर्शन में मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चे के साथ-साथ मां को स्वस्थ रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। बृहस्पतिवार को डीन एकेडेमिक्स प्रोफेसर जया चतुर्वेदी ने गायनी ओपीडी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाली माताओं को स्वस्थ और सुरक्षित मातृत्व के महत्व को समझाया व उन्हें इसके लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन में एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ. स्मृति अरोड़ा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की समन्वयक कॉलेज ऑफ नर्सिंग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रसूना जेली और सहायक प्रोफेसर डॉ. के राजराजेश्वरी रहीं। इस अवसर पर भी प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें प्रसवपूर्व प्रसूता की देखभाल, प्रसवोत्तर देखभाल, परिवार नियोजन, एसटीडी/एचआईवी रोकथाम पर मॉडल प्रदर्शित किए गए। इसके बाद माइम द्वारा प्रसवपूर्व, प्रसवोत्तर, प्रसवोत्तर प्रक्रिया को दर्शाया गया। साथ ही नर्सिंग अधिकारियों को प्रसवपूर्व मूल्यांकन पर पुनश्चर्या प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह, डीन प्रो. जया चतुर्वेदी, एमएस डॉ. संजीव कुमार मित्तल, डॉ. स्मृति अरोड़ा, डॉ. शालिनी राजाराम, डॉ. लतिका, डॉ. प्रसूना जेली, डॉ. के. राजराजेश्वरी, फैकल्टी, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट्स, नर्सिंग अधिकारी, यूजी और पीजी विद्यार्थी उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News