ऋषिकेश-15 वें वित्त आयोग की संस्तुति पर ऋषिकेश नगर निगम को जारी की 86 लाख रूपये की प्रथम किस्त

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने 15 वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में ऋषिकेश नगर निगम को 86 लाख रूपये की प्रथम किस्त की धनराशि अवमुक्त की है। उन्होंने ऋषिकेश सहित प्रदेश के समस्त नगर निकायों और छावनी परिषदों के लिए 43 करोड़ चालीस लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की है। डा. अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश सहित समस्त निकायों व छावनी परिषदों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। इससे निकायों का प्रदेश को 2025 तक अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में योगदान मिलेगा।
बता दें कि 43 करोड़ 40 लाख रूपये की धनराशि ऋषिकेश सहित आठ नगर निगम, 42 नगर पालिकाओं, 49 नगर पंचायतों तथा 09 छावनी परिषदों सहित कुल 108 निकायों के लिए अवमुक्त की गई है।

%d bloggers like this:
Breaking News