ऋषिकेश- अंग्रेजी तथा भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाते मय उपकरण के 04 अभियुक्त गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- अवैध शराब की बिक्री व शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर कोतवाली ऋषिकेश की सीमाओं पर व शहर में मुख्यतः स्थानों को चिन्हित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा 2 फरवरी को मुखबिर खास की सूचना पर गंगोत्री विहार रूषा फार्म से दो अभियुक्तों रोहित थापा पुत्र बबलू थापा निवासी नर्सरी रोड वार्ड नंबर 15 गुमानीवाला ऋषिकेश एवं तेज बहादुर पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर निवासी वार्ड नंबर 15 गुमानीवाला ऋषिकेश को कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित 20 लीटर कच्ची शराब एवं 5 लीटर लहन के साथ गिरफ्तार किया गया। कैनाल रोड गुमानीवाला से चेकिंग दौरान एक्टिवा स्कूटी पर एक अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी गली नंबर 8 कपूर फार्म गुमानीवाला ऋषिकेश को 24 अद्धे अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया।
केवलानंद चौक मायाकुंड के पास से एक अभियुक्त विकास सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी सुभाष नगर नियर रामलीला ग्राउंड बनखंडी ऋषिकेश को 24 पव्वे अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी शाहपुर,
हेड कांस्टेबल अमित राणा, कॉन्स्टेबल सौरभ, कांस्टेबल अनुयाग, कॉन्स्टेबल मनमोद राणा, कांस्टेबल विपिन कुमार,
कांस्टेबल विनीत कुमार शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News