ऋषिकेश- सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर नई एडवाइजरी की जारी, राज्य के सभी डीएम (DM) को करवाना होगा पालन

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून- राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले निकलकर सामने आ रहे है। राजधानी देहरादून हॉट स्पॉट बनती हुई नजर आ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश का स्वास्थ महकमा भी सक्रिय हो गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. आर राजेश कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा की है। वहीं एक बार फिर से सभी जिलाधिकारियों को लेकर एनएचएम निदेशक डॉ आर राजेश कुमार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। जिससे कुछ हद तक बढ़ते संक्रमण के मामले पर रोकथाम की संभावना है।

%d bloggers like this:
Breaking News