ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने 48 पव्वे देशी शराब के साथ सजायाफ्ता अभियुक्त को किया गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ हिस्ट्रीशीटर एवं एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में सजायाफ्ता अभियुक्त जमानत पर आने के बाद 48 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया। क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा कोतवाली ऋषिकेश से हिस्ट्रीशीटर गुरु चरण उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र स्वर्गीय सुभाष निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश जो कि कोतवाली ऋषिकेश में ही पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में सजायाफ्ता है। अभियोग उपरोक्त में ही वर्तमान समय में उच्च न्यायालय से जमानत पर है। जमानत पर आने के पश्चात चंद्रेश्वर नगर में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। प्राप्त सूचना पर गठित टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम तथा उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए आज चंद्रभागा नदी के किनारे से अभियुक्त गुरुचरण को 48 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है| पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगत सिंह,चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट,कांस्टेबल तेज सिंह,कांस्टेबल विपिन कुमार शामिल थे।