ऋषिकेश- हीरो मोटो कॉर्प ने नरेंद्र नगर वन प्रभाग को दी 300 मोटर बाइक

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ हर्बल संस्था नरेंद्र नगर वन प्रभाग एवं हीरो मोटो कॉर्प के मध्य प्रोजेक्ट वनरक्षक के अंतर्गत एमओयू किया गया। इसके तहत हीरो मोटोकॉर्प द्वारा हर्बल्स सोसायटी नरेंद्र नगर वन प्रभाग को प्रोजेक्ट हीरो ग्रीन ड्राइव के रूप में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर में 300 मोटरबाइक उपलब्ध कराई गई। जिन्हें वन विभाग की आवश्यकताओं के अनुरूप काम में लिया जाएगा। प्रत्येक बाइक में हूटर, फ्लैशलाइट लेगार्ड, हेलमेट इत्यादि दिए गए हैं। उक्त 300 बाइकों का प्रदेश के अंतर्गत समस्त वन प्रभावों में वितरण प्रमुख वन संरक्षक होप उत्तराखंड के निर्देश के अनुसार किया जाएगा। कार्यक्रम में उक्त बाइकों का हीरो मोटो कॉर्प हर्बल्स सोसायटी नरेंद्र नगर वन प्रभाग के मध्य अधिकारीक हस्तांतरण किया गया। कार्यक्रम में शिवालिक जैव विविधता पार्क के लोगों का अनावरण भी किया गया। इसके साथ ही मानव वन्यजीव नियमावली के अंतर्गत नरेंद्रनगर वन प्रभाग में पशु क्षति के 30 लाभार्थियों को ₹712000 की धनराशि वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा वितरित की गई। हीरो मोटो कॉर्प द्वारा हर्बल्स सोसायटी नरेंद्र नगर वन प्रभाग मुनीकीरेती को दी गई बाइकों का वन मंत्री व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विनोद कुमार प्रमुख वन संरक्षक होप, भारतेंदु कवि हेड सीएसआर हीरो मोटो कॉर्प, सुशांत कुमार पटनायक मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल, धीरज पांडे मुख्य वन संरक्षक भागीरथी वृत्त मुनी की रेती, राजीव धीमान उप वन संरक्षक नरेंद्रनगर वन प्रभाग, स्पर्श काला सहायक वन सरक्षक मुनि की रेती, रोशन रतूड़ी अध्यक्ष नगर पालिका मुनि की रेती, राजेंद्र भंडारी ब्लाक प्रमुख नरेंद्र नगर , वीर सिंह अध्यक्ष मंडी समिति व समस्त वन अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News