ऋषिकेश- दो दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के समापन सत्र पर कला समेकित शिक्षा पर दी जानकारी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के विवेकानंद योग सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति सत्र का समापन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, मेहताब सिंह गुसाईं, कैलाश चंद्र गोनियाल, रजनी रावत व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कविता नेगी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कला समेकित शिक्षा पर गहन जानकारी दी। वही राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सीमा पुन, रेणु भट्ट, नवनीश,रीना पाटिल, चंद्रप्रकाश डोभाल, आरती बडोनी, सुनीता बिष्ट ने अपने विचारो को सबके समक्ष रखा। प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत ने समापन के दौरान में कहा कि इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने समाज के सीमांत पर बसे अनेक सामाजिक समूहों यथा दलित, वंचित जनजातीय, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, महिलाएं सबका समुचित समावेश शिक्षा के माध्यम से करने की कार्ययोजना प्रस्तावित की है। भारत में विकास एवं शिक्षा को जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल इस शिक्षा नीति में परिकल्पित की गई है। इसने युवाओं से भरे एक ऐसे भारत को निर्मित करने की शैक्षिक योजना हमें प्रदान की है, जो आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वास से पूर्ण देश बनते हुए एक वैश्विक ज्ञान शक्ति बन सके। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप रावत व सुहानी सेमवाल ने किया। इस अवसर पर सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, रामगोपाल रतूड़ी, नरेन्द्र खुराना,नन्द किशोर भट्ट,रजनी गर्ग, नागेंद्र पोखरियाल सहित विद्यालयों के लगभग 84 शिक्षक शिक्षकाये मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News