ऋषिकेश- एम्स में भर्ती उप जिलाधिकारी संगीता कनौजिया की हालत अभी भी गंभीर

त्रिवेणी न्यूज 24 ऋषिकेश _ एम्स ऋषिकेश में भर्ती सड़क दुर्घटना में घायल उपजिलाधिकारी लक्सर संगीता कन्नौजिया की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। न्यूरो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनके गले एवं स्पाईन सर्जरी कर दी गई है। पेशेंट को लाइफ सपोर्ट सिस्टम रखा गया है। उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।