ऋषिकेश- शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से की अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त ना माने जाने की मांग

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- अतिथि शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त ना समझे जाने की मांग की है।
शनिवार को भाजपा नेता रविन्द्र बेलवाल व अतिथि शिक्षिका बंदना चमोली ने संयुक्त रुप से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा।
इसमें उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त ना समझा जाए। अतिथि शिक्षक माध्यमिक विगत कई वर्षों से प्रदेश के विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
पिछली सरकार में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अतिथि शिक्षकों के हित में कई मामलों को स्वीकृति प्रदान की थी और शासनादेश भी लागू किए थे। जिसमें वेतन वृद्धि,मातृत्व अवकाश और जिला कैडर इत्यादि मांगे मानी गई थी। अतिथि शिक्षकों के पदों के रिक्त ना माना जाए की मांग भी कैबिनेट में पास हो गयी था। लेकिन किन्ही कारणो से उसका शासनादेश लागू नहीं हो पाया था।
उन्होंने शिक्षा मंत्री से अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त ना समझा जाए को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। जिससे हजारों अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

%d bloggers like this:
Breaking News