ऋषिकेश- नरेंद्र नगर पुलिस और एसओजी की टीम को मिली 115 पेटी शराब पकड़ने में सफलता

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ नरेंद्र नगर पुलिस और एसओजी की टीम को बड़ी सफलता मिली है। नरेंद्र नगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत के अनुसार मुखबिर की सूचना पर फकोट में खड़े एक ट्रक से 115 पेटी शराब पुलिस ने पकड़ी है।
प्रथम दृष्टया शराब चुनाव में खपाने के लिए लाई गई है। ट्रक के ड्राइवर ने शराब से संबंधित कोई भी कागज पुलिस को नहीं दिखाए हैं। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ शराब की अवैध तस्करी करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। ट्रक को भी कब्जे में लेकर पुलिस ने सीज कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि शराब की कीमत लगभग साढ़े 8 लाख रुपए है। मामले की जानकारी चुनाव आयोग की टीम को भी दे दी गई है। ट्रक ड्राइवर की पहचान मनोज निवासी ढाल वाला मुनीकीरेती के रूप में की गई है।
शराब ट्रक में कहां से भरी गई और कहां सप्लाई की जानी थी इस संबंध में ट्रक ड्राइवर से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ट्रक ड्राइवर को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा। बताया कि चुनाव के मद्देनजर लगातार नरेंद्र नगर थाना पुलिस दिन और रात के समय शराब की अवैध तस्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है। मुखबिरो को भी सक्रिय किया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश के पालन में पुलिस और एसओजी की टीम ने 115 पेटी शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है।

%d bloggers like this:
Breaking News