ऋषिकेश- 400 ग्राम अवैध चरस और नकद 9000 रूपए के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – जनपद को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थों, तस्करों के विरुद्ध उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
25 जनवरी को चेकिंग के दौरान गंगा छठ घाट ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया गया तो उसके पास से 400 ग्राम अवैध चरस एवं चरस बेचकर कमाए गए 9000 रूपए बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त का नाम पता आकाश वर्मा पुत्र सुनील वर्मा निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराम चौकी प्रभारी ऐम्स, कांस्टेबल संदीप राठी, कांस्टेबल विकास शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News