ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने अंग्रेजी व कच्ची शराब की तस्करी करते चार अभियुक्त किये गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में अंग्रेजी, कच्ची शराब की तस्करी करते हुए चार अभियुक्त को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित टीमों द्वारा 13 जनवरी को गढ़ी पेट्रोल पंप के पास से एक अभियुक्त अमित गोस्वामी पुत्र केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी अदिति बिहार श्यामपुर ऋषिकेश को कार में 06 पेटी अंग्रेजी शराब, काले की ढाल के पास से एक अभियुक्त संतोष पुत्र रघुनाथ निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल को 54 पव्वे अंग्रेजी शराब, ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट श्यामपुर के पास से एक अभियुक्त अनुज रावत पुत्र करण सिंह निवासी नवाब वाला छिद्दरवाला को 52 पव्वे अंग्रेजी शराब, मनसा देवी प्राइमरी स्कूल गुमानीवाला के पास से एक अभियुक्त सुच्चा सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। चारों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राम नरेश शर्मा चौकी प्रभारी श्यामपुर, उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसाद,
कांस्टेबल शीशपाल, कांस्टेबल नंदकिशोर, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल सतीश कुमार,कांस्टेबल महेश पुरी शामिल थे।