ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने दो पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर किया गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाऐ जा रहे अभियान के तहत एक शराब तस्कर को मय स्कूटी सहित 2 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कार स्कूटी को सीज किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार सैनी ने बताया कि 19 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान पुराना रेलवे स्टेशन के पास से एक एटरनो स्कूटी से 2 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्कर की पहचान शिवम कुमार पुत्र रमेश सिंह निवासी नीलकंठ वेडिंग प्वाइंट के पीछे श्यामपुर ऋषिकेश स्थाई पता- ग्राम मकसूदपुर थाना स्योहारा बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में की है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरुण त्यागी, कां. अनित, कां. लाखन, कां. सचिन राणा शामिल थे।