ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, कागज की 2 गड्डी व 22 हजार रुपए व अन्य सामान बरामद

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने बैंकों में लोगों को बातों में उलझाकर रुमाल के अंदर कागज की गड्डी देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 कागज की गड्डी, 22 हजार रुपए, वादी का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व बैंक स्टेटमेंट बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि शिवा पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र ठाकुर निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश ने शिकायत दर्ज कराई कि 20 नवंबर को मैं बैंक में पैसा जमा करवाने गया था जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझे बातों में उलझा कर रुमाल के अंदर कागज की गड्डी थमा दी। मेरे साथ नकद 30 हजार रुपए ( तीस हजार रूपये ) की धोखाधड़ी कर दी शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जानकारी उच्च अधिकारी को दी। बैंक में ठगी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महेश जोशी एवं एसओजी देहात की संयुक्त टीम गठित की। मंगलवार सायं को मुखबिर की सूचना पर बैंक में ठगी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को ठगी करने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली कागज की 2 गड्डी व नकद 22 हजार रुपए, वादी का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व बैंक स्टेटमेंट के साथ गोपाल नगर निकट बस अड्डा के पीछे ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनकी पहचान शिव कुमार पुत्र रनछोड़ भाई निवासी पालइया रोड, रेलवे पटरी के सामने, थाना डहग्राम जिला गांधीनगर गुजरात। हाल निवासी- मकान मालिक छुट्टन भैया, पुलिया के पास खंजरपुर, रुड़की, जनपद हरिद्वार। अभियुक्त शिवकुमार पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश से इसी प्रकार के अपराध में जेल जा चुका है।, सुरेंद्र कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी ग्राम बगेड़ी, निकट रविदास मंदिर, थाना सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार। व सोमनाथ पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम नगली मेहनाज, थाना नागल, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी – मकान मालिक अनीस मकान नंबर 470 खंजरपुर, रुड़की, जनपद हरिद्वार के रूप में की। पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, डीपी काला वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, उप निरीक्षक अरुण त्यागी, कांस्टेबल सचिन सैनी, संदीप छाबड़ी, अनित कुमार व लाखन सिंह तथा एसओजी देहात टीम ओमकांत भूषण प्रभारी एसओजी देहात, कांस्टेबल कमल जोशी, नवनीत नेगी व सोनी कुमार शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News