ऋषिकेश- उत्तराखंड मे आज कोरोना के 8 नये मरीज मिले,15 मरीज स्वस्थ हुए

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 08 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 344123 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 165 है। आज 15 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 330391 है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक की दर 96.01% हो गयी है। 9114 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 7653611 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अभी तक 7407 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की मृत्यु नही हुई है। परन्तु पिछली 02 मौतें, 06 मई और 09 मई की जोड़ी गयी है।