ऋषिकेश- गीता भवन औषधि निर्माण कार्यशाला की मांग को लेकर एक दर्जन से अधिक कर्मचारी चढ़े पानी की टंकी पर

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – स्वर्ग आश्रम के गीता भवन औषधि निर्माण शाला से कर्मचारी को सिडकुल हरिद्वार शिफ्ट किए जाने के साथ ही औषधालय में कार्यरत 32 कर्मचारियों को निकाल दिये जाने से नाराज एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों के पानी की टंकी पर चढ़ जाने से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। औषधि निर्माण कार्यशाला कर्मचारी एसोसिएशन के कर्मचारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर कर्मचारियों में पिछले काफी समय से प्रबंधक वर्ग के विरोध में रोष है। इसको लेकर पिछले दिनों काफी समय तक आंदोलन भी किया गया। लेकिन उसके बावजूद भी कर्मचारियों का उत्पीड़न किए जाने के साथ उन्हें हटाए जाने के विरोध में आज सुबह 1 दर्जन से अधिक कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ गए। इसमें बहादुर पासवान अपने 10 वर्षीय पुत्र सुधांशु के साथ टंकी पर चढ़ा है। इसके साथ मनोरंजन पासवान, मानवराय, प्रमोद यादव, श्री राम पासवान, ललित पासवान, कमल राय, वीरेंद्र कुमार,राम उत्तम टंकी पर चढ़े हैं। इनका कहना है कि गीता भवन औषधि निर्माण शाला को यहां से सिडकुल हरिद्वार शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद यहां कार्यरत 32 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। मौके पर पुलिस पहुंच गई है जिसे देखे हुए उप जिलाधिकारी यम्केश्वर और तहसीलदार मौके पर बुलाए गए हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News