ऋषिकेश- उर्मिला जैन के निधन के बाद भी उनकी आंखें दो जिंदगियों को करेंगी रोशन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आशुतोष नगर निवासी 65 वर्षीय उर्मिला जैन का निधन हो गया है। लेकिन उनके परिजनों द्वारा कराए गए नेत्रदान से दो व्यक्तियों की जिंदगी रोशनी होने के साथ ही उनके नेत्र भी अमर हो गए हैं।
उर्मिला जैन का शुक्रवार रात निधन हो गया था उनके निधन पर उनके भतीजे रवि जैन ने उनके पुत्र नितिन को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। परिजनों से सहमति मिलने पर जैन ने नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग को सूचित किया। सूचना पर नारंग एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम के साथ पर उनके निवास पर पहुंचेने पर टीम ने दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। नेत्रदान के इस कार्य की उमेश संदीप, विनय भाटिया, कमल कालरा, रेखा जैन, विशाल बिंदल, अमित वत्स, सोनाली ने भूरी भूरी प्रशंसा की है। नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन का यह 205 वां सफल प्रयास है जो निरंतर चलता रहेगा।