ऋषिकेश- रेड राइडर साइकिल क्लब 2 अक्टूबर को ऋषिकेश से रामपुर तिराहा मुज्जफरनगर तक निकालेगा साइकिल यात्रा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – रेड राइडर्स साइकिल क्लब की ओर से उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 अक्टूबर को गांधी स्तंभ से रामपुर तिराहे तक 105 किलोमीटर की साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
गुरुवार को क्लब की ओर से रेलवे रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि रेड राइडर्स क्लब की ओर से 2 अक्टूबर को भव्य साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह साइकिल यात्रा ऋषिकेश गांधी स्तंभ से रामपुर तिराहे तक लगभग 105 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। रामपुर तिराहे पर पहुंचकर उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिन्होंने उत्तराखंड की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य सबसे पहले उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि देना है। इसके साथ ही साइकिल यात्रा के दौरान लोगों को पर्यावरण प्रदूषण से भी जागरूक करने का काम किया जाएगा। साइकिल यात्रा में क्लब के 21 सदस्यों के साथ ही अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना है। पत्रकार वार्ता में क्लब के अध्यक्ष दीपक नेगी, विपिन शर्मा, बूटा सिंह, कुलदीप असवाल, मनीष मिश्रा, शैलेंद्र भंडारी, नीरज शर्मा, पंकज अरोड़ा, नरेंद्र कुकरेजा, देवेंद्र राजपूत, विक्की प्रजापति, हरीश दर्गन, जगमीत सिंह, राजेश सूद, जितेंद्र बिष्ट, अपूर्व त्रिवेदी आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News