ऋषिकेश-हरिशचंद्र गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राएं हुई सम्मानित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – हरिचंद्र गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के प्रवेशोत्सव समारोह के दौरान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को रेलवे रोड स्थित विद्यालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में विद्यालय प्रबंधन सहित सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक गणों को उन्होंने हिंदी दिवस की भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली गुनगुन दिवाकर, रवीना टंडन, काजल शर्मा एवं हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रिया प्रजापति, वैभवी दिवाकर, तनीषा अरोड़ा को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विधानसभा अध्यक्ष ने 37 छात्राओं को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए प्रत्येक को दो- दो हज़ार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की पहचान उसकी संस्कृति से भी सुनिश्चित होती है, इसलिए अपने सांस्कृतिक मूल्यों को संजोए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। छात्राओं से कहा कि हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए, ताकि देश और प्रदेश की प्रगति के लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके।उन्होंने कहा कि सभी बच्चे हमारे कल के कर्णधार हैं, अच्छा पढ़-लिखकर भारत के सहयोगी नागरिक बनें। उन्होंने अध्यापिकाओं से भी आह्वान किया कि पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करें। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, पंजाब सिंध क्षेत्र के प्रधानाचार्य ललित मोहन शर्मा, रूबी सैनी, शशि प्रजापति, मंजू गिरी, नेहा शर्मा, पूनम बिष्ट, विनीता, संध्या गुप्ता, मोनिका चौहान, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती आदि मौजूद थे।