ऋषिकेश- स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस पर महानगर कांग्रेस सेवादल सहित कॉग्रेस जनों व्दारा नगर निगम ऋषिकेश में राजीव गांधी पार्क में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि स्व. राजीव गांधी का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता। आज जो 18 साल के युवा को अपना मताधिकार देने का अधिकार है वह सिर्फ़ राजीव की देन है। भारत में संचार क्रांति के जनक के रूप उनको जाना जाता है। आज मोबाईल,कम्प्यूटर से लेकर गाँव गाँव तक सड़कों का जाल जो बिछा है। उनके द्वारा पंचायतीराज के गठन से आज पंचायतों को जो अधिकार मिला वह भी राजीव की दूरदृष्टिता का परिणाम है। हम सभी कॉंग्रेस जन उनके इस योगदान के लिये उन्हें शत: शत: नमन् करते हैं ।
कांग्रेस सेवादल के महानगर अध्यक्ष रामकुमार भतालिये ने कहा कि में भारत में पंचायतों को निचले स्तर पर पूर्ण अधिकार देकर पंचायती राज जैसे एक्ट बनाकर देश की सबसे निचली संसद को मज़बूत करने का काम किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी ने संकल्प लेते हुऐ कहा कि ऐसे भारत रत्न को हम प्रणाम करते हुऐ उनके बताये मार्ग पर चलने से ही हमारी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में कांग्रेस आई सेल विधानसभा अध्यक्ष संदीप बस्नेत, विक्रम भण्डारी, शीला देवी, ज्ञानेश मिश्रा, रोशनी देवी, गीता सोनी, लवीश अग्रवाल, सीमा देवी, अन्नू शर्मा, नरेश कण्डवाल, राजवीर, हिमांशु जाटव, यश अरोड़ा, मीना रस्तोगी, सोमवती पाल, आदित्य झा आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News