ऋषिकेश- पार्षद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बैराज कॉलोनी निवासी महिला के साथ मारपीट के मामले में आरोपी पार्षद शौकत अली और उसके परिजनों की गिरफ्तारी की मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह खुद आरोपी के घर में घुसकर पीड़ित महिला के साथ न्याय करेंगे।
बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कोतवाली में एकत्रित होकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट की वजह से पीड़ित महिला की बेटी का गर्भपात हो गया है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ भ्रूण हत्या का मुकदमा भी पंजीकृत होना चाहिए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है। कार्यकर्ताओं के तल्ख तेवर देख पुलिस ने भी गर्मजोशी से अपना पक्ष रखकर साफ कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। इसमें किसी का दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर कार्यकर्ताओं ने 2 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पार्षद के घर घुसकर महिला को न्याय दिलाने की बात तक कह दी। इस बात से नाराज कोतवाल ने भी सख्त लहजे में चेतावनी दी लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को लगी है। डॉक्टर से बयान दर्ज कर पुष्टि की जाएगी कि आखिरकार गर्भपात किस वजह से हुआ है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो मामले में संबंधित धारा जोड़कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

%d bloggers like this:
Breaking News