ऋषिकेश- नगर निगम की बदहाल सड़को के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयुक्त को ज्ञापन सौपा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सुमन विहार गली नम्बर 31 में जलभराव की परेशानी से निजात पाने और गढ्ढे को भराने को लेकर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन प्रेसित किया।
बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में स्थानीय लोगों द्वारा नगर निगम कार्यालय में एकत्रित होकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि विगत कई वर्षों से सुमन विहार गली नम्बर 31 में रोड पर पानी उकठ्ठा होता रहा है जिसके कारण लोगों को घरों में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही पानी भरे होने के कारण बीमारी होने का ख़तरा भी बना रहता है। इस रोड में काफ़ी समय से पानी रूकने से डेंगू का ख़तरा भी बना है साथ ही गली के शुरूआत में एक गढ्ढा भी है जिसमें दुर्घटना का ख़तरा बना है। ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। क्षेत्रीय निवासी मुकेश रावत ने कहा कि हम लोगों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला को मौक़े पर बुलाकर यथा स्थिति से अवगत करवाया उनके साथ जाकर हमने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेसित कर समस्या के अवगत कराया। काफी समय से हमें बरसात में ऐसा परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से हमें आवाजाही में बहुत दिक़्क़त होती है और पानी रूकने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता से मुलाक़ात कर कार्य को शीघ्र शुरू करवाने पर चर्चा की गई। ज्ञापन देने वालों में जय सिंह रावत, विक्रम सिंह नेगी, शोभा भण्डारी, सुमन रावत, सोनिया यादव, विद्या कोहली आद मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News