ऋषिकेश- रायवाला मे ‘द पाम रिजॉर्ट’ पर छापा, डेढ़ लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – जिला प्रवर्तन देहरादून और मंडलीय प्रवर्तन गढ़वाल मंडल द्वारा कल ऋषिकेश में 1.5 लाख की अवैध अंरेजी शराब बरामद की।
बीते देर रात्रि जिला परवर्तन दल देहरादून और मंडलीय परवर्तन दल गढ़वाल की ओर से अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया l इस दौरा रायवाला स्थित द पाम रिजॉर्ट में सूचना के आधार पर बीती रात्रि दबिश दी गई l इस दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख आंकी गई है l यहां पर अवैध बार की आड़ में मदिरा के हाफ और पव्वो की बिक्री की धड़ल्ले से जा रही थी । बार संचालक के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।