ऋषिकेश – एम्स, रोटरी क्लब, लॉयन्स क्लब ने करोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सयुक्त रूप से चलाया जन जागरूपता अभियान ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश l एम्स ऋषिकेश रोटरी क्लब व लायंस क्लब ने संयुक्त रुप से कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष दीपक तायल ने लोगों को जागरूक करने और संक्रमण से बचने के लिए मास्क व सैनिटाइजर बाँटे गए lइसके अलावा सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस व संक्रमण से बचने के उपायों की दी जानकारी दी l इस मौके पर एम्स के डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पांव पसार रहा है। सरकार द्वारा लगातार विज्ञापन के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनने ओर समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथ धोने की जानकारी दी जा रही है। चेतावनी देने के बावजूद भी लोग लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते समय सैकड़ों लोग बिना मास्क लगाए
हुए घूमते रहते हैं।सोशल डिस्टेंस की लगातार धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही है। इसी को देखते हुए आज ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरो रोटरी क्लब व लायंस क्लब के सदस्यों ने मिलकर संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया। इस दौरान त्रिवेणी घाट से एम्स तक गंगा किनारे मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बढ़ने वाले खतरे के बारे में जानकारियां दी।
इस मौके पर जो लोग मास्क के बिना वॉक करते हुए मिले उन सभी को मास्क दिए गए और सैनिटाइजर भी दिए गए और डॉक्टरों ने सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करने मास्क पहनने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News