ऋषिकेश संत निरंकारी मिशन ने गंगा भोगपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्र किया।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l संत निरंकारी मिशन ब्रांच भोगपुर की ओर ब्रांच संयोजक हरीश बांगा व छेत्रीय संचालक दिलवर सिंह पंवार की अध्यक्षता मानवता की सेवा के लिए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मिशन के सेवादल तथा साध संगत के महापुरुषों ने मिलकर रक्तदान शिविर में भाग लिया। इसमें लगभग 65 यूनिट रक्त एकत्रित कर हिमालयन हॉस्पिटल को दिया गया।
इस मौके पर संयोजक हरीश बांगा ने कहा कि एक युनिट रक्त से चार व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है। रक्तदान से शरीर में कोई कमी नही होती। 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ्य व्यक्ति हर 3 महीन के अंतराल के बाद रक्तदान कर सकता है।