ऋषिकेश- दिनेश ग्रोवर की आंखों से दो जिंदगियां होगी रोशन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ अंधत्व को समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे यज्ञ में समाज के सभी वर्ग अपने परिजनों के जाने के बाद उनके नेत्रों की आहुतियां यज्ञ में डाल रहे है। ताकि किसी की अंधेरी जिंदगी में रोशनी आ सके। 70 वर्षीय जीवनी मार्ग निवासी दिनेश ग्रोवर के निधन पर समधी विजय ग्रोवर की प्रेरणा से उनकी पत्नी अलका ग्रोवर ने हिम्मत दिखाकर नेत्रदान कराया। जानकारी देते हुए नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि गत दिवस देर रात्रि ग्रोवर का निधन हो गया था। उनके एक मात्र पुत्र अंकित अपने परिवार के साथ कनाडा रहते थे, इस लिए उनके दिल्ली निवासी दामाद आशीष ग्रोवरने अपने मित्र आशीष नारंग को अपने ससुराल भेजा ,जहां उन्होंने गमगीन माहौल में ग्रोवर को दिलासा देते हुए नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। विजय ग्रोवर के समझाने पर सहमति प्राप्त कर आई बैंक एम्स ऋषिकेश की रेस्क्यू टीम को सूचित किया। टीम में डॉक्टर पंकित,व संदीप गोसाई ने उनके निवास पर जाकर दोनों कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। अलका ग्रोवर द्वारा किए गए नेत्रदान के इस महान कार्य पर श्रीचंद अरोड़ा, महिपाल चौहान, अनिल अरोड़ा, धीरेन्द्र अग्रवाल,चीकू कालड़ा , मनमोहन भोला , जितेंद्र आनंद,सुरेंद्र कथुरिया, अनिल ककड , राकेश रावल ने परिवार को साधुवाद दिया।स्व राम शरण चावला द्वारा प्रारंभ किए गए नेत्र दान महादान हरिद्वार ऋषिकेश मिशन का 332वां सफल प्रयास है जो अविरल चलता रहेगा।

%d bloggers like this:
Breaking News