ऋषिकेश- संस्कृत छात्र सेवा समिति ने किया संस्कृत छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ संस्कृत छात्र सेवा समिति द्वारा संस्कृत छात्रों के बौद्धिक विकास हेतू संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पंजाब सिंध क्षेत्र साधु संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ऋषिकेश के समस्त संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के संयोजक संस्कृत छात्र सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष सूरज विजल्वाण ने कहा कि प्रतियोगिता दो वर्गों वरिष्ठ वर्ग एवं कनिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई। जिसमें कक्षा प्रथमा प्रथम वर्ष (6) से प्रथमा तृतीय वर्ष(8)तक कनिष्ठ वर्ग एवं कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (9) से उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष(12)तक वरिष्ठ वर्ग था प्रत्येक वर्ग में प्रत्येक विद्यालय से दो-दो प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रातः काल 10:00 बजे से 11:30 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। उसके पश्चात सायंकालीन सत्र में 3:00 बजे से पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा के उपनिदेशक पद्माकर मिश्र एवं संस्कृत विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्यों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उपनिदेशक पद्माकर मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। छात्र भविष्य में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए अनुभव प्राप्त करते हैं। उन्होंने संस्कृत छात्र सेवा समिति द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए वो भी पूर्ण सहयोग करेंगें। इससे छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में श्री दर्शन महाविद्यालय के छात्र शुभम ममगाँई प्रथम, पंजाब सिंध क्षेत्र साधु संस्कृत महाविद्यालय के ऋषभ नौटियाल द्वितीय, श्री स्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय के योगेश बडोनी तृतीय, नेपाली संस्कृत विद्यालय के शिवांश रतूडी ने सान्त्वना पुरुस्कार प्राप्त किया। उसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में दर्शन महाविद्यालय के प्रहलाद कुकरेती प्रथम, नेपाली संस्कृत विद्यालय के प्रियांशु व्यास द्वितीय, श्री दर्शन महाविद्यालय के संचित भट्ट तृतीय एवं श्री नेपाली संस्कृत विद्यालय के आदित्य रतूड़ी ने सान्त्वना पुरुस्कार प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को मुख्यातिथि एवं सभी प्रधानाचार्यों ने पुरुस्कार राशि प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष पंजाब सिंध क्षेत्र साधु संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन भट्ट ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर राजस्थानी मिष्ठान भंडार द्वारा भी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया। संस्कृत छात्र सेवा समिति के संगठन मंत्री श्री नरेन्द्र सकलानी के संचालन में चल रहे इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश पूर्वाल, डॉक्टर जनार्दन कैरवान, डॉक्टर गिरीश पाण्डेय, श्री विनायक भट्ट, श्री सुरेन्द्र दत्त भट्ट,विजय जुगलान अध्यापक सुभाष डोभाल, सुशील नौटियाल,सुरेश पंत निर्णायक मंडल में जितेन्द्र भट्ट,डॉक्टर भानु उनियाल , सुबोध बमोला समिति के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम कोठारी शुभम नौटियाल, अमन बौडाई, राजेश नौटियाल, गोविन्द शर्मा आदि उपस्थित थे।