ऋषिकेश- ई-रिक्शा वालों ने ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (ARTO) पर ई-रिक्शा वाले जमकर नारेबाजी की। एक स्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित नहीं करने की मांग उठाई। चेताया की हाईवे पर संचालन का अधिकार छीना तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। आंदोलन को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने समर्थन देने की घोषणा की।
सोमवार को श्यामपुर ई-रिक्शा एसोसिएशन अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में लक्कड़घाट विस्थापित क्षेत्र में ई-रिक्शा के साथ एकत्रित हुए संचालक जुलूस की शक्ल में प्रशासनिक खिलाफ नालेबाजी करते हुए सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पहुंचे। यहां जमकर नारेबाजी करते हुए अधिकारी का घेराव किया। एसोसिएशन अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश द्वारा ई-रिक्शा को नेशनल हाईवे से प्रतिबंधित करने के संदर्भ में शासन को प्रस्ताव भेजना असंवैधानिक है। ई-रिक्शा संचालक रोड टैक्स और फिटनेस टैक्स के रूप में सरकार को राजस्व की पूर्ति करते हैं ऐसे में उनसे नेशनल हाईवे में संचालन का अधिकार छीनना ई-रिक्शा संचालकों के संवैधानिक अधिकार का हनन हैi इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि ई-रिक्शा को नेशनल हाईवे से हटाने संबंधी प्रस्ताव को तत्काल निरस्त ना किया गया तो समस्त ई-रिक्शा संचालक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कोठारी को मांग पत्र सौंपकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई। प्रदर्शन में नंदकिशोर जाटव- अध्यक्ष देवभूमि ई रिक्शा यूनियन आईएसबीटी, संजय शर्मा अध्यक्ष योग नगरी ई रिक्शा ई ऑटो एसोसिएशन, परविंदर सिंह सचिव बाबा नीम करोली ई रिक्शा यूनियन, ऋषि कपूर कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामपुर छिद्दरवाला वाला ई रिक्शा एसोसिएशन से मोहनलाल कुकरेती, सुशील लखेड़ा, उमेश जोशी, राकेश नेगी, कुंवर चौहान, रमेश रणाकोटी, नारायण भंडारी, वीर सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत, सुनील बलूनी, रोहिणीधर बर्थवाल, देवेंद्र सिंह, शीशपाल सिंह आदि सैकड़ो ई-रिक्शा संचालक उपस्थित थ़े।

%d bloggers like this:
Breaking News